पटना. दिवाली में फ्लाइट से दिल्ली से पटना आने वाले को दो से चार गुना अधिक किराया देकर पटना अाना होगा। दिवाली के एक दिन पहले 18 अक्टूबर को एयर इंडिया 409 के बिजनेस क्लास का किराया 27124 रुपए है। जबकि छठ में दिल्ली से पटना आने की सोच रहे हैं तो आपको जेब कम ढीली करनी होगी। 24 अक्टूबर को छठ के नहाय खाय के दिन दिल्ली से पटना का किराया 4387 रुपए से लेकर 13 हजार 684 रुपए है। वहीं 25 अक्टूबर को दिल्ली से पटना का विमान किराया जेट एयरवेज 9 डब्ल्यू 727 का 2781 रुपए है।
दिल्ली से पटना के लिए है 17 विमान : दिल्ली-पटना-दिल्ली के बीच सबसे अधिक विमान यात्रियों की आवाजाही है। करीब 17 विमान हर दिन दिल्ली और पटना के बीच उड़ान भरते हैं। पांच विमान कंपनियों के 34 विमान पटना से अन्य शहरों के लिए उड़ान भर रहे हैं। पटना से दिल्ली का टिकट सामान्य दिनों में 3500 से 4400 रुपए में मिल जाता है।