मलमास मेले में उमड़ रही लोगों की भीड़, थियेटर बना खास आकर्षण

कही-सुनी

पटना: इस बार अगर आप राजगीर में मलमास मेला घूमने जा रहे हैं तो आपके लिए मनोरंजन के भरपूर साधन उपलब्ध हैं। मेले में इस बार तीन थियेटर लगाए गए हैं जो युवा दशकों को खूब लुभा रही है। इस मेले का शुभारंभ सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को किया।

पहले दिन तीनों थियेटर में बार बालाओं के नृत्य की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। देर रात तक लोगों ने थियेटर में लोगों ने बार बालाओं के नृत्य का जमकर लुत्फ उठाया। एक महीने तक चलने वाले इस मलमास मेले में मनोरंजन के लिए सर्कस, झूले ,थियेटर और मौत के कुंआ लगाया गया है।

लाखों पर्यटकों के जुटने की उम्मीद
राजगीर में एक माह तक चलने वाले इस ऐतिहासिक और पौराणिक मलमास मेले का शुभारंभ बुधवार को हो गया। जिसका उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस मेले में हर बार की तरह इस बार भी लाखों की संख्‍या में पर्यटक के शामिल होने की उम्मीद है। बता दें कि तीन वर्ष पर एक बार लगने वाले इस अंतरराष्ट्रीय मेले में विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा की अनोखी परंपरा है। मेला 13 जून तक चलेगा।

Source: etv bharat bihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *