ये तो सबको पता है कि अगर किसी मुर्गे का सिर ना हो तो वो 5 मिनट भी जिंदा नहीं रह सकता है। सुनने में आपको अजीब लगे लेकिन एक मुर्गा बिना सिर के डेढ़ साल तक जिंदा रहा था।
पालतू पक्षियों में गिना जाने वाला मुर्गा अपने दिमाग की जगह की वजह से जिंदा रहता है, जो कि खोपड़ी की छोटी-सी जगह में 45 डिग्री को एंगल पर होता है।
जैसे ही इसका सिर इससे अलग कर दो कुछ ही मिनटों में इसकी मौत हो जाती है। लेकिन इस दुनिया में एक मुर्गा ऐसा भी है जो बिना सिर के डेढ़ साल तक जिंदा रहा था।
इस बिना सिर वाले मुर्गा माइक जो कि कोलराडो में 1945 में जन्मा था। 5 महीने बाद किसी का भोजन बनने को तैयार था, लेकिन उसका सिर काटने के बाद भी वो जिंदा ही रहा, और ऐसा खड़ा हो गया जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं। इसलिए उसके मालिक ने उसकी जान बख्श दी।