एक माह तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेले की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। सुल्तानगंज मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी।
महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी लगाये जाएंगे। पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर एडीएम की अध्यक्षता में सेल का गठन किया गया है। नौ जुलाई से श्रवणी मेला शुरू हो रहा है।
हर साल की तरह इस बार भी एक दिन पूर्व आठ जुलाई को मेले का उद्घाटन किया जाएगा। मेले का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा अन्य मंत्रियों को जिला प्रशासन ने आमंत्रित किया है।
धांधी बेलारी महाशिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा मेला सांस्कृतिक कोषांग का गठन किया गया है। प्रतिदिन नई सीढ़ी घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि महाआरती के लिए किसी प्रकार का सार्वजनिक चंदा नहीं लिया जाएगा।