80 साल के फौजी के जज्बे को सलाम, देशसेवा के बाद बचा रहे राहगीरों की जान, जानें कैसे

जानकारी

कहते हैं कि सैनिक (Soldier) कभी बूढ़ा नहीं होता. वह हमेशा जवान हीं रहता है. उसका जज्बा उम्र के हर पड़ाव में बढ़ जाता है. ऐसे ही एक बुजुर्ग सैनिक की कहानी बता रहे हैं. बिहार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े दो पुल ने उनकी अंतरात्मा को झकझोर कर दिया. अब 80 साल की उम्र में रिटायर्ड आर्मी जवान अपने जिला में राहगीरों की सुरक्षा कुछ इस लहजे से कर रहे हैं कि लोग उनके कायल हो गए हैं.

इस उम्र में कुदाल चलाते समय पुल से नीचे भी गिर गए. कई दिनों तक निजी अस्पताल में इलाज चला और जब अपने गांव आए तो फिर लोगों सेवा में लग गए. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि किसी भी रूप में देश सेवा का उत्साह मन में हो तो उम्र की सीमा उसे रोक नहीं पाती है. पहले सेना में रहकर देश की सेवा की अब सेवानिवृत्त होकर गांव से गुजरने वाले राहगीरों की सुरक्षा कर रहे हैं. यह देशभक्त वीर जवान बिहार के बेगूसराय जिला के मंझौल पंचायत चार के निवासी 80 वर्षीय चंद्रमौली ईश्वर हैं.

413 मीटर लंबे पुल की रोज 5 से 6 बजे तक करते हैं सफाई

रिटायर्ड आर्मी जवान चंद्रमौली ईश्वर की तीन पीढ़ियों का जुड़ाव सेना से है. 1960 में स्वयं आर्मी के मेडिकल कोर से सेवानिवृत्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि बिहार में भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी दो पुल महज़ कुछ ही महीनों में जब गिर गया तो इस बात की जानकारी खबरों के माध्यम से मिली. इसके बाद अपने गांव में 476 मीटर लंबी पुल को गाड़ियों के परिचालन होने पर डोलते हुए देखा और पानी जमा होने के कारण मन में डर हुआ कि यह पुल भी हादसों का शिकार ना हो जाए.

सफाई के दौरान पुल से नीचे गिर, 21 दिनों तक रहे एडमिट

इसके बाद निर्णय लिया कि पुल की क्यों न हम सफाई करें. रोजाना सुबह 5 बजे बजरंगबली की पूजा कर 6 तक पुल की कुदाल लेकर अपनी हाथों में सफाई करते हैं. चंद्रमौली ईश्वर ने बताया कि इस दौरान कई बार हादसों का शिकार भी हो गए. 7 अगस्त को पुल की सफाई करने के दौरान कुदाल सहित नीचे गिर गए. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बेगूसराय के निजी अस्पताल में 21 दिनों के इलाज के बाद जब घर लौटे तो फिर पुल की सफाई शुरू कर दी.

जनप्रतिनिधि डीएम से सम्मानित करने की कर रहे हैं अपील

बता दें कि इस पुल पर बालू रहने के कारण कई बाइक सवार ब्रेक लेने के दौरान हादसे का शिकार हुए और जान चली गई. रिटायर्ड सैनिक चंद्रमौली ईश्वर की देन है कि पुल साफ-सफाई के कारण जलजमाव नहीं होने से ज्यादा दिन तक टिकाऊ रहेगा. वहीं साफ-सफाई की वजह से सड़क हादसे होना बंद हो गया है. मंझौल पंचायत 4 के रहने वाले चंद्रमौली ईश्वर के ग्रामीण भी इनके कार्य से प्रभावित हैं. इस पंचायत के मुखिया राजेश कुमार ने डीएम से सम्मान देने की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *