बिहार में सातवें वेतनमान का लाभ राज्य कर्मियों को जल्द मिल सकता है. जिस तरह से बहुत कम समय में 7वें वेतनमान के लिए गठित आयोग ने काम किया उससे उम्मीदे और बढ़ गई है. केंद्र की तर्ज पर राज्य कर्मियों को भी सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाना है. जिसके लिये आज जीएस कंग की अध्यक्षता में गठित वेतन आयोग ने बिहार में सातवें वेतनमान का लाभ राज्य कर्मियों को देने की अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दी है.
इस रिपोर्ट के आधार पर अब राज्य कैबिनेट वेतनमान दिये जाने पर अपनी सहमति देगी. मिली जानकारी के अनुसार राज्य कर्मियों के वेतन में 18 से 22 फीसदी तक वृद्धि हो सकती है. पर अभी भत्ते की चर्चा आयोग की रिपोर्ट में नही बताई गयी है. क्योकि अभी केंद्र सरकार ने भी अभी भत्ते पर निर्णय नही लिया है.
Pages: 1 2