Patna: गुरुवार को 65वीं BPSC का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसमें 422 अभ्यर्थी अफसर बने हैं. 1099 में से कुल 422 अभ्यर्थियों की की किस्मत चमकी है. बता दें कि 10 टॉपर की लिस्ट में 2 छात्राएं शामिल हैं. आयोग 65वीं प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट अपनी वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया है.
65वीं BPSC में गौरव सिंह टॉपर बने हैं. चंदा भारती दूसरी टॉपर, वहीं तीसरे नबंर पर वरूण कुमार है. चौथे नंबर पर अविनाश कुमार सिंह और पांचवें नंबर पर आदित्य श्रीवास्तव टॉपर की लिस्ट में शामिल हैं. छठे नंबर पर एस प्रतीक, सातवें पर आदित्य कुमार, आठवें पर अनामिका, नौवें नंबर पर अंकित कुमार और दसवें नंबर पर प्रणव कुमार को जगह मिली है. टॉप 20 से स्थान पाने वाले सफल अभ्यर्थियों में से 6 छात्राएं शामिल हैं. बाकी 14 छात्रों को सफलता मिली है.
65वीं BPSC में 14 विभागों में 423 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इस साल सबसे अधिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 110, बिहार शिक्षा सेवा के 72, डीएसपी के 62 पद हैं. जिनकी नियुक्ति को लेकर रिजल्ट जारी कर दिया गया है.दरअसल, प्रारंभिक परीक्षा के लिए 4 लाख 11 हजार 470 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था. 6 मार्च 2021 को प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम आए थे. जिसके बाद 25 नवंबर से 28 नवंबर के बीच लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा में 6 हजार 517 अभ्यर्थी सफल हुए थे.