बिहार में शराबबंदी है, लेकिन जमुई की एक पर्वतारोही ने इसे अब देशभर में लागू करने की मुहिम शुरू की है. इसके लिए निशु ने एक अनोखी तरकीब निकाली है और 6 हजार मीटर की ऊंचाई पर जाकर नशामुक्ति का संदेश दिया है. निशु सिंह ने लद्दाख के दो पर्वतों पर चढ़ाई कर नशामुक्ति का संदेश दिया है. निशु ने लद्दाख के 6218 मीटर ऊंचे माउंट जो जंगो और 5258 मीटर ऊंचे कंगारू ला पास की चढ़ाई की. निशु सिंह ने अपनी टीम के साथ यह अभियान 8 अगस्त से शुरू किया था जो 18 अगस्त तक चला.
निशु ने इस दौरान लोगों से नशा छोड़ने की अपील की और इस अभियान में उनका साथ देने की भी अपील की. निशु ने कहा कि लोगों से यह अपील करती हूं कि नशा छोड़ दें. उन्होंने कहा कि इस पूरे देश से ही नशा समाप्त हो जाना चाहिए. 6,200 मीटर ऊंची चोटी पर खड़े होकर सभी लोगों से यही कहना चाहती हूं. साथ ही उन्होंने अपने इस अभियान में सभी लोगों से जुड़ने और उनसे भी इसमें सहयोग करने की अपील की.
चार साल से पर्वतारोहण
निशु सिंह पिछले 4 साल से लगातार पर्वतारोहण कर रही हैं और इससे पहले वह अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो की भी चढ़ाई कर चुकी हैं. निशु ने बताया कि उनके इस अभियान में अनेक समस्याएं आई. माउट जो जंगो और कांगरूल्ला पास एक कठिनाई एवं चुनौती देने वाली पीक हैं. खतरनाक रास्ते, बर्फीली चोटियों को पार करते हुए सर्द हवाएं माइनस टेंपरेचर फिर भी निशु सिंह ने हार नहीं मानी और एक जज्बे के साथ माउंट जो जंगो की चढ़ाई कर यह संदेश दिया है.