मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत राज्य के 27 गैर नक्सल प्रभावित जिलों में पांच हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। सड़क निर्माण पर 4300 करोड़ खर्च होगा। इसके लिए विश्व बैंक से तीन हजार करोड़ सहायता मिलेगी।
इस योजना में 1300 करोड़ रुपया राज्य सरकार को लगाना है। ढाई सौ से अधिक की आबादी वाले बसावटों में सड़क का निर्माण होना है।
पहले चरण में 10 गैर आइएपी जिलों में 2453 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। ग्रामीण कार्य विभाग राज्य के 27 गैर आइएपी जिलों के ढाई सौ से अधिक की आबादी वाले टोलों और बसावटों में सड़क का निर्माण करायेगा।