बिहार के नालंदा जिला स्थित नालंदा थाना क्षेत्र के सकरौढा गांव में भरत सिंह के घर में शौचालय खुदाई के दौरान माता विषहरी की अति प्राचीन दुर्लभ मूर्ति मिली है।
ग्रामीणों ने इस मूर्ति को मंदिर में स्थापित कर पूजा पाठ शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके के पास ही नालंदा खंडहर है और जब भी इस इलाके में खुदाई होती है तो प्राचीन धरोहर और मूर्तियां बरामद हो जाती हैं। यह मूर्ति करीब पांच सौ साल पुरानी बताई जा रही है।
फिलहाल मूर्ति की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बतायी जा रही है। पुलिस की मदद से मूर्ति को बरामद करने में काफी मस्सकत करनी पड़ रही है। एक तरफ ग्रामीण मूर्ति को गांव में ही स्थापित करने की बात को लेकर अड़े हैं, दूसरी ओर प्रशासन मूर्ति को अपने साथ ले जाने के लिए अड़ा है। फिलहाल इस मूर्ति को लेकर गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है।