भले ही बिहार में चुनाव का मौसम नहीं है लेकिन नेताओं का पाला बदलने का खेल जारी है.
ये हाल किसी एक पार्टी का नहीं है बल्कि कौन नेता किस पार्टी में शामिल हो जाए यह प्रेडिक्ट करना आसान नहीं है. इसमें कई चौकाने वाले नाम भी शामिल है.
कांग्रेस की पूर्व विधायक सुनीता देवी बुधवार को अपने समर्थको के साथ बीजेपी में शामिल हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ दिन में कई और वरिष्ठ नेता पाला बदल सकते हैं.
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह फिलहाल हम में है लेकिन सूत्र बताते हैं जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. सम्राट चौधरी बीजेपी में शामिल होने का कर चुके हैं एलान. पूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता बसावन भगत बीजेपी में शामिल होंगे.