चार बिहारी बच्चों का कमाल, बना डाली ऐसी मैग्नेटिक डिवाइस जो कर देता है पानी को आर्सेनिक मुक्त, खर्च बेहद कम

प्रेरणादायक

एक बिहारी सौ पर भारी वाली कहावत तो आपने सुनी होगी, लेकिन जरा सोचिए कि चार बिहारियों का दिमाग एक साथ मिल जाए तो क्या होगा. इसका जवाब है कि वही होगा जिसके बारे में अभी तक दुनिया सोच भी न सकी. जी हां, 4 बिहारी बच्चों ने ऐसा कर दिखाया. मैग्नेट का इस्तेमाल कर पानी से आर्सेनिक को हटा देने वाला यंत्र (Magnetic Arsenic Remover Device) इन बिहारी बच्चों ने बना दिया है. इस डिवाइस का पेटेंट भी मिल चुका है. साथ ही अब लाइसेंस भी तैयार है, ताकि दूसरी कंपनियां इसे खरीदे और इस तकनीक का इस्तेमाल कर मशीन बनाए.

5 साल की दिन-रात की मेहनत और करीब 22 लाख लीटर पानी पर इस डिवाइस का इस्तेमाल कर इसे बाजार में लाने की कवायद शुरू हो गई है. इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह मैग्निटिक फील्ड के जरिए आर्सेनिक (arsenic in water) को पानी से अलग करता है. इसकी एक और बड़ी खासियत यह है कि यह डिवाइस एक पैसे में 10 लीटर पानी को आर्सेनिक मुक्त (arsenic free water) बनाने की क्षमता रखता है.

5 साल की कठिन मेहनत

इस डिवाइस को बनाने वाली टीम के सदस्य अभिजीत कुमार ने बताया कि जब मैं इस टीम से जुड़ा तो आठवीं क्लास में था. स्कूल प्रोजेक्ट की तरह हम इसको बना रहे थे, लेकिन समय बीतता गया और इसका मकसद भी बढ़ता गया. इस डिवाइस ट्रायल पहले तो लैब में किया गया, फिर इसको फील्ड में उतारा गया. पहली बार मनेर में इसको इन्स्टॉल किया गया. फिर बक्सर और भोजपुर के मिड्ल और हाईस्कूल में इसकी टेस्टिंग की गई. प्रोजेक्ट के टीम लीडर अर्पित ने बताया कि इस डिवाइस में लगे मैग्नेट की आयु सीमा 10 से 12 वर्ष है. इस डिवाइस का ट्रायल 2300 बच्चों वाले 5 विद्यालयों में दो साल तक चला. करीब 22 लाख लीटर पानी से आर्सेनिक अलग किया गया.

ऐसे करता है काम

इस डिवाइस को बनाने में किलकारी (Kilkari patna) के बाल वैज्ञानिक अर्पित कुमार, अभिजीत कुमार, अक्षत और शांभवी की मुख्य भूमिका रही है. टीम लीडर अर्पित के अनुसार, यह कम लागत में नवीनतम प्रक्रिया पर आधारित फिल्टर है. चुम्बकीय विधि से पानी से आर्सेनिक प्रदूषण हटाने में कारगर है. यह बहुस्तरीय स्केल तकनीक है. वर्तमान में यह घरेलू, कम्युनिटी और वार्ड के अलावा गांव स्तर तक की क्षमता में उपलब्ध है और आरा (भोजपुर) में इसके बड़े स्वरूप का ट्रायल किया जा रहा है. वॉर्ड स्तर पर महज एक घंटे में 1.5 लाख लीटर पानी साफ करने की क्षमता रखता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *