PATNA… पटना के गांधी सेतु के समानांतर नए फोर लेन पुल के निर्माण पर 3700 करोड़ की लागत आएगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जिस कोरियन कंपनी को प्रस्तावित पुल के डिजायन और लागत के संबंध में रिपोर्ट तैयार कराने की जिम्मेवारी सौंपी थी, उसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
मुख्यमंत्री के स्तर पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में बुधवार को इसके एलायनमेंट को मंजूरी दिए जाने के बाद इस पुल के निर्माण की कागजी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि एलायनमेंट की स्वीकृति से संबंधित पत्र अब राज्य सरकार की ओर से मंत्रालय को भेजा जाएगा।
इसके बाद मंत्रालय डीपीआर व केंद्रीय कैबिनेट से अनुमति से जुड़ी प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाएगा। यह प्रोजेक्ट बिहार के लिए प्रधानमंत्री पैकेज का हिस्सा है। कोरियन कंपनी को इसकी संभाव्यता रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा मिला था।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि पुल के डिजायन को अंतिम रूप दे दिया गया है। यह एक्स्ट्रा डोज केबल तकनीक से बनेगा। कच्ची दरगाह -बिदुपुर में बन रहा पुल भी इसी तकनीक से बन रहा है।