बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज अपना 34वां जन्मदिवस मना रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव के जन्मदिन के अवसर पर आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. आरजेडी कार्यकर्ता गुरुवार को तेजस्वी यादव के जन्मदिन के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. आरजेडी विधायक डॉ मुकेश रौशन और विजय सम्राट के नेतृत्व में आज पटना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत इन दोनों विधायक ने रिबन काट कर किया.
इसके बाद इन दोनों के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने अपना रक्तदान किया. इससे पूर्व इन लोगों ने केक भी काटा और एक दूसरे को केक खिलाकर तेजस्वी को जन्मदिन को बधाई दी. इस दौरान डॉ मुकेश रौशन और विजय सम्राट ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के भविष्य हैं और भावी मुख्यमंत्री हैं. बहुत जल्द मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होंगे.बता दें, तेजस्वी यादव अपने 34वें जन्मदिन के अवसर पर आरजेडी कार्यालय में आयोजित खास कार्यक्रम में शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार तेजस्वी दोपहर करीब 1:30 बजे आरजेडी दफ्तर पहुंचेंगे,
जहां वह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपना जन्मदिन मनाएंगे. तेजस्वी यादव के जन्मदिन को देखते हुए आरजेडी दफ्तर को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है. वहीं तेजस्वी यादव के 34वें जन्मदिन के अवसर पर पटना तेजस्वी यादव को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बनाए जाने की अपील की पोस्टरों के पट गया है. पटना के अलग-अलग इलाकों में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव को बिहार बिहार का भावी सीएम बनाने की मांग की है.
वहीं तेजस्वी यादव के जन्मदिन के अवसर सोशल मीडिया के जरिए कई लोग उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दे रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सोशल मीडिया साइट X पर ट्वीट कर कहा कि बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. वहीं तेजस्वी यादव के जन्मदिन के मौके पर अनगनबाड़ी सेविकाएं भी उन्हें बधाई दे रही हैं. इसके अलावा बिहार विधानसभा के अन्य सदस्यों ने भी तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी है.
.