30 या 31 कब मनाना उचित होगा रक्षाबंधन? ,मिथिलांचल के ज्योतिषाचार्य दूर कर रहे हैं कन्फ्यूजन

जानकारी

 रक्षाबंधन पर्व में महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. पर इसको लेकर अभी भी कई के मन में संशय की स्तिथि बनी हुई है. यह 30 अगस्त को है या फिर 31 अगस्त को. पर इस ख़बर को पढ़ने के बाद वह संशय की स्तिथि खत्म हो जाएगी. ज्योतिषाचार्य डॉ.धीरज कुमार झा ने इसकी तिथि, मुहूर्त की जानकारी दी. आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन 30 को है या 31 अगस्त को.

ज्योतिषाचार्य डॉ.धीरज कुमार झा ने कहा  कि भाई-बहन का स्नेह और प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन है. यह रक्षाबंधन इस बार 31 अगस्त को उद्यायाचनगामी सूर्य पूर्णिमा को मनाया जाएगा. 30 अगस्त को पूर्णिमा चढ़ रहा है. 10:20 के बाद उससे पहले चतुर्थी रहेगी और चतुर्थी में रक्षाबंधन उचित नहीं होता है, इसलिए 30 को पूर्णिमा चढ़ने पर भद्रा प्रारंभ हो जाती है. 11 दंड 40 पाल के बाद जो रात्रि के 38 दंड 34 पर तक रहेगी. इसलिए रात्रि में तो रक्षाबंधन मनाना उचित नहीं है . अतः 31 अगस्त को ही रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा.

सूर्योदय के बाद मनेगा रक्षाबंधन का त्यौहार
31 अगस्त को सूर्य उदय के बाद इस पर्व को मना सकते हैं. गौरतलब है कि रक्षाबंधन का त्यौहार सनातन धर्म में काफी हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है . लोगों के बीच मानता है कि इस त्यौहार को भाई-बहन का प्रेम और स्नेह का प्रतीक माना जाता है. तो इस बार 31 अगस्त को सूर्योदय के बाद रक्षाबंधन का त्यौहार आप मना सकते हैं . इस त्यौहार में बहन भाई के कलाई पर राखी बांधती है यह परंपरा सदियों पुरानी है .चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंग शुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों तक महज सूचना पहुंचाना है, अतः इसे महज सूचना समझकर ही लें. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *