Patna: राजधानी पटना स्थित बस स्टैंड का पता अब पूरी तरह से बदल गया है। अब मीठापुर से खुलने वाले बसें अब नये बस स्टैंड बैरिया से खुलने लगी हैं। मीठापुर बस स्टैंड को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। खाली पड़ी इस जमीन पर अब तीन नये यूनिवर्सिटी बनाने की सरकार की योजना है।
राज्य सरकार की योजना के मुताबिक अब यहां बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी, बिहार मेडिकल यूनिवर्सिटी और बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनायी जाएगी। तीनों विश्वविद्यालय का विधेयक पिछले मॉनसून सत्र में पास हो गया है। तीन नये विश्वविद्यालय बनने के बाद अब पटना में कुल 8 विश्वविद्यालय हो जाएंगे।
इस संबंध में पटना डीएम ने बताया कि शिक्षा विभाग से प्रस्ताव मिलने के बाद यूनिवर्सिटी के लिए जमीन का आवंटन करेंगे। सभी ऑपरेटर ने अपनी बसों को मीठापुर से हटा लिया है। तीनों गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
इसके साथ ही डीएम ने कहा कि पटना मेट्रो की ओर से सवा एकड़ जमीन प्लेटफॉर्म बनाने के लिए मांगी गई है। इसकी उपलब्धता करायी जाएगी। डीएम ने कहा कि बस पड़ाव की 8 एकड़ जमीन को अभी खाली कराया गया है। इसके पीछे स्थित मीठापुर ग्रिड को भी बाइपास के दक्षिण शिफ्ट करने की योजना है। इससे करीब कुल 13 एकड़ जमीन उपलब्ध हो जाएगी।