तीन दिन के लिए मुखिया बनीं काजल ने अपने स्कूल के प्रिसिंपल की लगाई क्लास, निरीक्षण के दौरान गिनवाईं खामियां

खबरें बिहार की प्रेरणादायक

रोहतास जिले के नोखा प्रखंड के हथिनी पंचायत अंतर्गत रूपहथा गांव की रहने वाली नौंवी की 13 वर्ष की छात्रा काजल कुमारी ने सोमवार को तीन दिनों के लिए पंचायत के मुखिया की कुर्सी संभाली। मुखिया का पदभार ग्रहण करने के बाद छात्रा पूरे एक्शन में है। सोमवार को कार्यभार संभालने के बाद सुबह दस बजे निर्धारित समय पर ग्राम सभा आयोजित की गई। इस दौरान 14 वार्ड के सभी सदस्य उपस्थित हुए। सभी ने अपनी योजनाओं का प्रस्ताव मुखिया काजल को सौंपा।

प्रारंभिक शिक्षा इसी स्कूल से ली है। स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक मीना कुमारी अनुपस्थित मिली। विद्यालय में निरीक्षण की सूचना पर दौड़ते-भागते हुए मीना कुमारी 11.53 में विद्यालय पहुंची। इसके बाद छात्रा ने प्रिंसिपल की खूब क्लास लगाई। देर से स्कूल आने पर फटकार भी लगाई।

निरीक्षण में पाई गई कई गड़बड़ियां

निरीक्षण के दौरान मुखिया काजल ने पूरे विद्यालय के चक्कर लगाए। क्लासरूम से लेकर शौचलय तक, सभी जगह जाकर काम-काज को देखा। निरीक्षण में कई खामियां निकल कर सामने आईं। आठ शिक्षकों में तीन ही उपस्थित मिले। प्रिंसिपल ने बताया कि दो शिक्षक इंटरमीडिएट परीक्षा ड्यूटी में और एक विशेषावकाश में हैं।

बाकी के अनुपस्थित शिक्षकों की स्पष्ट जानकारी प्रभारी प्रधानाध्यापक नहीं दे पाई। इसके अलावा मध्याह्न भोजन योजना में भी मुखिया ने कई गड़बड़ियां पकड़ी। इसके बाद मुखिया ने विद्यालय का शौचालय और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश प्रभारी प्रधानाध्यापक को दिया।

प्रतियोगिता में प्रथम आने पर लिया गया निर्णय

बता दें कि काजल उक्त पंचायत के उच्चतर उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छात्रा हैं। पंचायत के मुखिया दयानंद सिंह ने बताया कि उनकी पहल पर गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को विद्यालय में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें पंचायत के कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा में सफल होने पर पुरस्कार के रूप में यह तय किया गया कि जो भी अव्वल आएगा, उसे तीन दिन के लिए पंचायत का मुखिया नामित किया जाएगा।

काजल कुमारी इस प्रतियोगिता में अव्वल रहीं और अधिक नंबर लाए जाने पर उन्हें सोमवार से तीन दिनों के लिए पंचायत प्रधान बनाया गया है। बुधवार तक काजल पंचायत से जुडी गतिविधियों व विकास कार्यों से रूबरू होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *