27 से 30 दिसम्बर तक जिले में होगी खेलकूद प्रतियोगिता, ये है आयोजन से संबंधित डिटेल जानकारी

जानकारी मनोरंजन

जिले में 27 से 30 दिसंबर तक जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। खेलकूद प्रतियोगता का आयोजन महाराजा स्टेडियम, रमना, इंडोर स्टेडियम (टाउन हॉल) बेतिया में कराया जाना है। इस आयोजन की तैयारी को लेकर डीएम की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें डीएम कुंदन कुमार ने जिला खेल पदाधिकारी को निदेश दिए कि खेलकूद प्रतियोगिता से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए।

उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से जिले के सभी मध्य, उच्च विद्यालय, उच्चतर मा0 विद्यालय, सीबीएसई एवं आईसीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय (डीएवी, केन्द्रीय विद्यालय एवं सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय को छोड़कर) को प्रतियोगिता में सहभागिता सुनिश्चित करायेंगे।

 

उन्होंने निर्देश दिया कि जिलास्तरीय आयोजन के पन्द्रह दिन पूर्व जिले के सभी उच्च विद्यालय, उच्चतर मा0 वि0 के प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शारीरिक शिक्षकों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करेंगे। आयोजन तिथि के एक सप्ताह पहले सभी विद्यालय के प्रधान अपने विद्यालय के खिलाड़ियों का निबंधन फॉर्म आवश्यक व निर्देशित कागजात सहित जिला खेल पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एसडीएम, बेतिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी, स्पोर्टस शिक्षक व प्रशिक्षक, वरिष्ठ खिलाड़ी आदि उपस्थित थे।

 

सीएस को मेडिकल टीम व एम्बुलेंस के लिए निर्देश

 

सिविल सर्जन को आयोजन स्थल पर प्राथमिक उपचार करने हेतु मेडिकल टीम सहित एंबुलेंस की व्यवस्था, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया को साफ—सफाई, चलंत, अस्थायी शौचालय एवं पानी की व्यवस्था, कार्यपालक पदाधिकारी, पीएचईडी को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के लिए निदेशित किया गया है। साथ ही आयोजन स्थल पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश जिलाधिकारी ने दिए हैं।

 

इस तारीख को होगा यह प्रतियोगिता 

 

जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत 27.12.2021 को एथलेटिक्स, वालीबॉल, बैडमिंटन, कराटे एवं खो—खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। दिनांक 28.12.2021 को फुटबॉल, शतरंज, भारोत्तोलन एवं वुशू, दिनांक—29.12.2021 को कबड्डी, कुश्ती, क्रिकेट तथा दिनांक 30.12.2021 को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

 

अंडर 14 से 19 तक के छात्र-छात्रा ले सकेंगे भाग

 

जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 के छात्र—छात्राएं भाग ले सकेंगे। सभी छात्र—छात्राएं वर्ग 06 एवं इससे उपर के कक्षाओं के होंगे।

 

साथ ही अंडर 14 खेल के लिए उम्र सीमा दिनांक 31.12.2021 को 14 वर्ष तक, अंडर 17 खेल के लिए उम्र सीमा दिनांक 31.12.2021 को 17 वर्ष तक एवं अंडर 19 खेल के लिए उम्र सीमा दिनांक 31.12.2021 को 19 वर्ष तक निर्धारित किया गया है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी बिहार राज्य अंतर्गत मान्यता प्राप्त विद्यालय का नियमित छात्र होना अनिवार्य : जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी बिहार राज्य अंतर्गत मान्यता प्राप्त विद्यालय का नियमित छात्र होना अनिवार्य है। बिहार शिक्षा परिषद से प्लस टू हेतु मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों के नियमित छात्र ही प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

 

खिलाड़ियों को योग्यता प्रमाण पत्र के साथ सक्षम प्राधिकार से निर्गत जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड (संख्या) की छायाप्रति, विगत वर्ष उतीर्ण परीक्षा का अभिप्रमाणित अंक पत्र तथा विद्यालय के उपस्थिति पंजी की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि अंडर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं के आयु प्रमाण पत्र की विस्तृत जांच अनिवार्य रूप से की जायेगी।

 

जिसमें त्रुटि पाये जाने पर संबंधित खिलाड़ी, विद्यालय के प्रधानाध्याक एवं शारीरिक शिक्षक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स अंडर 14, 17 एवं 19 में एक विद्यालय से एक स्पर्धा में सिर्फ 02 ही प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *