2500 बेड का टेंट सिटी, श्रद्धालुओं को पीने के लिए गंगाजल, गया में कल से शुरू हो रहा पितृपक्ष मेला

खबरें बिहार की जानकारी

बिहार के गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 28 सितंबर यानी की कल गुरुवार से शुरू हो रहा है. पितृपक्ष मेला की तैयारी को अंतिम रूप जिला प्रशासन द्वारा दे दिया गया है. बुधवार को गया के जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने पितृपक्ष मेला क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीएम ने कहा कि पिछले वर्ष 10 लाख तीर्थयात्री गया जी आए थे, इस वर्ष उससे ज्यादा तीर्थयात्री यहां पहुंचेंगे.

इस संबंध में गया जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएम ने जानकारी देते हुए बताया कि पितृपक्ष मेला को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, समेत सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ किया गया है. डीएम ने कहा कि पूरी कोशिश की गई है कि यहां आने वाले देश-विदेश के पिंडदानियों को कोई असुविधा न हो. इसके लिए 329 सेक्टर में मेला जोन को बांटा गया है और अफसरों की तैनाती की गई है.

डीएम ने बताया कि पिछले बार से इस साल ज्यादा पिंडदानी पितृपक्ष मेले में आएंगे. उन्होंने कहा कि इस बार तीर्थ यात्रियों के रहने के लिए गांधी मैदान में टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है. इस टेंट सिटी में एक साथ 2500 तीर्थ यात्रियों के लिए बेड लगाए गए हैं. इस टेंट सिटी में स्वास्थ्य व्यवस्था मुस्तैद किया गया है और इस बार गंगाजल का पानी लोगों को सभी जगह पीने के लिए मिलेगा, साथ ही तमाम तरीके की सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है.

जिला पदाधिकारी ने बताया कि पूरे पितृपक्ष के दौरान गया आने वालों को मेला में किसी तरह की कोई अव्यस्था न हो, इसका विशेष ख्याल रखा गया है, साथ ही अधिकारियों को अलग-अलग ड्यूटी दी गई है. आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध पितृ पक्ष मेला में देश-विदेश से लोग अपने पितरों को पिंडदान करने और पूजा करने बिहार के गया में आते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *