22 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह के पटना आने का कार्यक्रम स्थगित, सामने आई यह वजह

जानकारी राजनीति

बिहार की राजनीति में मचे घमासान के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 22 फरवरी को पटना आनेवाले थे। लेकिन गृह मंत्री 22 फरवरी को पटना नहीं आएंगे। इसकी तारीख में बदलाव कर दिया गया है। अब वरिष्ठ भाजपा नेता और  पार्टी के सबसे बड़े रणनीतिकार अमित शाह अब आगामी 25 फरवरी को बिहार आएंगे। गृह मंत्री ने इसकी सूचना बिहार भाजपा के नेताओं को दे दी है। बीजेपी नेताओं ने बताया है कि पार्टी की ओर से जल्द ही इस बाबत आधिकारिक जानकारी दी जाएगी।

कैबिनेट मीटिंग के कारण बदला कार्यक्रम

बताया जा रहा है कि उस दिन दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संभावित है। इस कारण गृह मंत्री ने 22 फरवरी को बिहार आने में असमर्थता जतायी। गृह मंत्री की व्यस्तता को देखते हुए भाजपा ने इस आयोजन में कुछ बदलाव कर दिया है।

अब 25 तारीख को आयोजन

स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह का आयोजन अब  तीन दिन बाद 25 फरवरी को करने का निर्णय लिया है। अब 22 के बदले 25 फरवरी को किसान समागम का आयोजन किया जाएगा।

दरअसल, भाजपा सांसद विवेक ठाकुर की ओर से पटना के बापू सभागार में स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान मजदूर समागम का आयोजन किया जा रहा है। इसी समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह को  शामिल होना है।

इस आयोजन के बहाने बिहार में किसानों को साधने का अमित शाह का प्लान है। 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी राज्य की अधिकतम सीटों पर कब्जा जमाना चाहती है। जेडीयू से अलग हो जाने और महागठबंधन बन जाने के बाद बिहार में यह काम कठिन हो गया है। इसलिए बीजेपी समाज के हर तबके में अपनी पैठ बनाना चाहती है।

पार्टी के शीर्ष नेता अमित शाह के लिए स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह एक अच्छा अवसर है जब वे किसानों को सीधे-सीधे अपना संदेश दे सकें और उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर सकें। माना जा रहा है कि उस दिन कोई बड़ी घोषणा भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *