पतरातू घाटी में बाराती बस दुर्घटना में इस बच्चे ने अपने भाई को खो दिया। स्कूल में पढ़ता था।
बड़े भाई को अंतिम विदाई देने के लिए छोटा भाई श्मशान घाट आया। कड़ी धूप थी, माहौल गमगीन था। एक साथ कई शवों का अंतिम संस्कार करना था, देर हो रही थी।
गरमी बढ़ती जा रही थी. छोटा भाई अपने बड़े भाई (भाई का शव) को धूप से बचाने के लिए बेचैन था। छाता से उसने अपने भाई के शव को धूप से बचाने का भरसक प्रयास किया। वह यह जान रहा था कि उसका भाई अब नहीं रहा। आंखों से आंसू बह रहे थे लेकिन भाई का प्रेम यह मानने को तैयार नहीं था कि उसके बड़े भाई पर न तो धूप का असर पड़ने वाला है, न ही पानी का। यह तसवीर समाज के किसी भी संवेदनशील व्यक्ति को विचलित कर सकती है।
(सौजन्य : प्रभात खबर)