शहर के लोगों को अब नौका विहार करने का भी मौका मिलेगा. लोग अपने परिवार के साथ नौका विहार का आनंद अपने शहर में ही ले सकेंगे. नगर के स्टेशन रोड स्थित कवलदह सरोवर पार्क को वन विभाग इको टूरिज्म के नक्शे पर लाने के लिए काम कर रहा है. पर्यटन विकास बोर्ड ने वन विभाग को इसके सौंदर्यीकरण और जिर्णोद्धार के लिए लगभग 52 लाख रुपये की राशि आवंटित की है. इस राशि से सरोवर के जिर्णोद्धार का काम तेजी से चल रहा है. इसको उच्च स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित पार्क बनाया जा रहा है. जहां लोगों को नौका विहार के साथ ओपेन जिम और बच्चों को झूला की सुविधा भी मिलेगी.
कवलदह सरोवरपार्क में रंग-बिरंगी बत्तियां भी लगाई जा रही है, जो पार्क के सौंदर्यीकरण में चार चांद लगा देगा. लोगों को नगर के बीचो-बीच हरियाली व स्वच्छता के साथ पार्क की बेहतर सुविधा का लाभ मिलेगा. इसको ध्यान में रख वन विभाग शीघ्र ही इस तालाब में नौका विहार यानि बोटिंग भी शुरू कराने वाला है. वन विभाग के रेंजर के.पी. सिंह का कहना है कि पार्क का जीर्णोद्धार कार्य बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा और नगरवासियों के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं नगर परिषद के कुल आठ पार्कों को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है. जिसके बाद वन विभाग ने इन पार्कों का सौंदर्यीकरण शुरू किया है.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
बक्सर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पार्को का जीर्णोद्धार कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. बक्सर में पार्क के नाम पर अब तक एक छोटा परिसर के सिवाय कुछ नहीं था. लेकिन वन विभाग को हस्तांतरित पार्क के विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है. नगर में अन्य 8 पार्को को भी उच्च स्तरीय पार्क बनाने के लिए योजना बना ली गई है. पार्क में स्वच्छ वातावरण के साथ ही स्वास्थ्य को लेकर ओपेन जिम तैयार किया जायेगा. बच्चों के लिए झूला व युवाओं के लिए नौका विहार की व्यवस्था रहेगी. जहां रंग-बिरंगी बत्तियों से पार्क को आकर्षक बनाया जायेगा.