दो मिनट में बुक करें ट्रेन की कन्फर्म तत्काल टिकट, अपनाएं ये तरीका और हो जाएं टेंशन फ्री

जानकारी

भीड़-भाड़ और छुट्टियों के कारण कई बार ट्रेन का कन्फर्म टिकट तत्काल कोटे से भी नहीं मिलता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ तरीके ऐसे हैं, जिनके दम पर आप मिनटों में ट्रेन का कन्फर्म टिकट पा सकते हैं। भारतीय रेलवे में कन्फर्म टिकट पाने के संघर्ष से हम सभी परिचित हैं, खासकर जब आपात स्थिति या छुट्टियों की बात आती है। यहीं पर ‘तत्काल’ टिकट काम आता है।

जैसा कि नाम से पता चलता है, तत्काल सुविधा आपको यात्रा की तारीख से ठीक एक दिन पहले ट्रेन में सीट बुक करने की सुविधा देता है।तत्काल रेलवे टिकट प्राप्त करने की प्रक्रिया यात्रा से ठीक एक दिन पहले शुरू होती है। थर्ड एसी (3एसी) और उससे ऊपर के लिए स्लॉट सुबह 10 बजे शुरू होता है, जबकि स्लीपर क्लास के टिकटों की बिक्री सुबह 11 बजे शुरू होती है। जिन ट्रेनों में तत्काल कोटा होता है, उनमें एसी और नॉन ऐसी डिब्बों में तत्काल की कुछ ही सीटें आरक्षित होती हैं।

आसान है टिकटों की बुकिंग

इन टिकटों की विंडो केवल एक घंटे के लिए खुली रहती है। एक पीएनआर पर अधिकतम चार सीटें बुक की जा सकती हैं। ध्यान रखें कि तत्काल टिकट को भी रद्द किया जा सकता है लेकिन इसके आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा। यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे आप ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी पर तत्काल टिकट कैसे बुक करें

  • तत्काल टिकट प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका आईआरसीटीसी की वेबसाइट है।
  • सबसे पहले आईआरसीटीसी होम पेज पर लॉगइन करें। अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो अकाउंट बनना जरूरी है।
  • ‘प्लान माय जर्नी’ पेज पर क्लिक करें और ‘फ्रॉम स्टेशन’ और ‘टू स्टेशन’ विकल्प भरें।
  • ‘यात्रा तिथि’ चुनें और टिकट को ‘ई-टिकट’ के रूप में चुनें।
  • ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। आपको उन ट्रेनों की सूची दिखाई जाएगी जो आपके स्थान से आपके गंतव्य तक जाती हैं।
  • ट्रेन लिस्ट में सबसे ऊपर आपको ‘सेलेक्ट कोटा’ नाम का एक विकल्प दिखेगा।
  • यहां, ‘तत्काल’ चुनें और वेबसाइट आपको उन ट्रेनों को दिखाएगी जिनका तत्काल कोटा है।
  • उस ट्रेन का चुनाव करें, जिसमें आप यात्रा करना चाहते हैं।
  • यदि तत्काल टिकट उपलब्ध है, तो ‘अभी बुक करें’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब एक नई विंडो दिखाई देगी जो आपसे यात्रियों का विवरण दर्ज करना होगा- जैसे कि उनका नाम, आयु, बर्थ प्रीफरेंस और अन्य विकल्प।
  • सभी आवश्यक विवरण भरने के बाद पेज के निचले भाग में कैप्चा और मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके टिकट की डिटेल इसी नंबर पर आएगी।
  • अपने पसंदीदा भुगतान विकल्पों में से एक का चुनाव कर पेमेंट करें।
  • आपका टिकट बुक हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *