2 हजार रुपये के नोट वापस लेने के फैसले पर राजद-कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा, नोटबंदी पर कही ये बात

कही-सुनी राजनीति

राजद-कांग्रेस ने आरबीआई द्वारा दो हजार रुपये के नोट वापस लेने के फैसले के बाद केंद्र सरकार की नीतियों और विशेषकर नोटबंदी पर सवाल उठाए हैं।

दोनों दलों ने कहा है कि नोटबंदी का फैसला पूरी तरह से गलत था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की जनता से इसके लिए माफी मांगना चाहिए।

PM मोदी का नोटबंदी का फैसला पूरी तरह से गलत था: राजद प्रवक्‍ता

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि दो हजार रुपये के नोटों को बंद करने का जो फैसला केंद्र सरकार ने उठाया है, उससे यह बात साबित होती है कि पीएम नरेन्द्र मोदी का नोटबंदी का फैसला पूरी तरह से गलत था।

उन्होंने कहा नोटबंदी करके पीएम मोदी ने देश की जनता के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया था, लेकिन आज उनकी कलई खुल गई है। उन्होंने कहा पीएम मोदी को अपने फैसले के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने जब नोटबंदी का फैसला लिया था और 2000 के बड़े नोट लाई थी तब से हमारे नेता राहुल गांधी इसे भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आत्मघाती कदम बताया था।

कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता राहुल गांधी बार-बार दो हजार के नोटों को चलन में लाना काला धन जमाखोरों के लिए वरदान बताकर केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया था।

अब जबकि कर्नाटक के चुनावों में जनता के द्वारा मिली करारी हार से प्रधानमंत्री तिलमिलाए गए हैं तो उन्होंने यह फैसला लेकर आम लोगों को फजीहत में डालने का तानाशाही काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *