17 सितंबर तक भरें मैट्रिक का फॉर्म, देने होंगे इतने रुपये, जानें पूरी प्रक्रिया

खबरें बिहार की जानकारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट खोल दी है. हालांकि, फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट पर 3 सितंबर से ही सुविधा उपलब्ध हो चुकी थी, लेकिन रविवार होने की वजह से प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई. आज सोमवार से विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं.

यह प्रक्रिया 17 सितंबर तक चलेगी. इसके लिए सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को 1,010 रुपये और आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों को 895 रुपये शुल्क देना होगा. BSEB ने कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र पोर्टल http//secondary.biharboardonline.com पर अपलोड किए गए हैं.

जानें फॉर्म भरने की प्रक्रिया
विद्यार्थियों को अपने डॉक्यूमेंट्स लेकर स्कूल या कॉलेज में जाना है. वहां प्रधानाध्यापक के द्वारा फॉर्म डाउनलोड कर सभी स्टूडेंट्स को दिया जाएगा. सत्र 2023-24 के लिए पंजीकृत नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए दो खंड ए और बी हैं. फॉर्म में खंड ए में क्रमांक एक से 15 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है, जो विद्यार्थी के पंजीयन विवरण के आधार पर है. उसमें विद्यार्थी को कोई छेड़छाड़ नहीं करनी है. विद्यार्थी केवल खंड बी में क्रमांक 16 से 35 तक के विवरण को भरेंगे. सभी विद्यार्थी पंजीयन कार्ड के अनुसार फॉर्म भरेंगे. आवेदन दो प्रति में भरने होंगे. इसमें एक प्रति पर विद्यालय प्रधान अपना हस्ताक्षर, मुहर और तिथि अंकित कर छात्र-छात्राओं को वापस कर देंगे. दूसरी प्रति विद्यालय प्रधान के पास रहेगी. इसी आधार पर आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे.

कंपार्टमेंट वाले क्या करेंगे
वर्ष 2023-24 के पूर्व के सत्रों के पंजीयन एवं पात्र पूर्ववर्ती कंपार्टमेंटल, समुन्नत एवं एकल विषय अंग्रेजी कोटि के विद्यार्थियों के लिए यह एकीकृत (बिना खंड ए एवं खंड बी के) है, जिसका उपयोग पूर्व सत्रों के पंजीकृत वैसे विद्यार्थी करेंगे, जो पूर्ववर्ती परीक्षार्थी, कंपार्टमेंटल परीक्षार्थी, समुन्नत परीक्षार्थी एवं एकल विषय अंग्रेजी कोटि के परीक्षार्थी के रूप में मैट्रिक परीक्षा 2024 में शामिल होना चाहते हैं. विद्यालय के प्रधान, समिति की वेबसाइट से मूल पंजीयन कार्ड एवं परीक्षा आवेदन-पत्र का प्रपत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराएंगे. साथ ही परीक्षा फॉर्म के कॉलम-16 में विद्यार्थी का आधार नंबर लिखना है. यदि विद्यार्थी को आधार कार्ड या आधार आवंटित नहीं हुआ है, तो इसकी घोषणा कॉलम-17 में अनिवार्य रूप से करनी होगी.

सिर्फ मान्यता प्राप्त विद्यालयों को अनुमति
मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा. निर्धारित शुल्क भी समय पर जमा करना होगा. जिन विद्यालयों की मान्यता रद्द या वापस ले ली गई है, वैसे विद्यालयों से परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *