पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक 2018 का रिजल्ट जारी किया। जिसमें 68.89 फीसद परीक्षार्थी पास हुए। इस बार पहले तीन टॉपर सिमुलतला आवासीय विद्यालय की हैं और तीनों लड़कियां हैं। पहली टॉपर का नाम प्रेरणा है जो सिमुलतला की छात्रा हैं।
सिमुलतला आवासीय विद्यालय से कुल 112 विद्यार्थी इस बार मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए हैं, जिसमें 57 छात्र और 55 छात्राएं शामिल हैं। वहीं, दूसरी ओर टॉप 10 में 23 परीक्षार्थी शामिल हैं जिसमें केवल सिमुलतला के 16 परीक्षार्थी हैं।
चौथा टॉपर भोजपुर और पांचवा जहानाबाद का परीक्षार्थी है। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। हालांकि पहले निर्धारित वक्त से देर आया, लेकिन अब इसबार रिजल्ट में फिर लड़कियों ने बाजी मारी है।
Source: etv bihar