143 साल पहले दरभंगा में आज के ही दिन चली थी पैलेस ऑन व्हील

खबरें बिहार की
आज से 143 साल पहले आज ही के दिन दरभंगा में रेलवे के इतिहास की शुरुआत हुई थी। दरभंगा के इतिहास में 17 अप्रैल की तारीख काफी महत्वपूर्ण है।यही वह तारीख है जब वर्ष 1874 में तिरहुत रेलवे की पहली ट्रेन समस्तीपुर से दरभंगा पहुंची थी। दरभंगा की नई पीढ़ी आज शहर में दो रेलवे स्टेशन देखते हैं, एक दरभंगा जंक्शन और दूसरा लहेरियासराय स्टेशन।
लेकिन नई पीढ़ी को शायद यह पता भी नहीं होगा कि अतीत में दरभंगा शहर में तीसरा रेलवे स्टेशन भी हुआ करता था जहां सबसे पहले ट्रेन रुकी थी। तीसरा रेलवे स्टेशन वर्तमान लनामिवि स्थित नरगौना पैलेस के परिसर में हुआ करता था जिसे नरगौना टर्मिनल के नाम से जाना जाता था।
देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सहित राष्ट्रीय फलक के कई चर्चित हस्तियों ने इस पैलेस ऑन व्हील पर सफर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *