बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनन्द किशोर, ने आज बताया कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन की स्थिति में समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 17 मई 2020 तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण से समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दिनांक 03 मई 2020 तक स्थगित कर दिया था।
समिति द्वारा सोमवार को लिए गए इस निर्णय को सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी मूल्यांकन केन्द्रों के केन्द्र निदेशक को सूचित कर दिया गया है।
यहां देखें पूरा नोटिफिकेशन-

इससे पहले 16 अप्रैल को बीएसईटबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने ने बताया कि था कि 75 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य हो चुका है। उन्होंने कहा था कि यदिन 3 मई से लॉकडाउन समाप्त होता है तो मूल्यांकन और मैट्रिक रिजल्ट जारी करने की तैयारी में सिर्फ तीन से चार दिन लगेंगे। यानी यदि अब लॉकडाउन नहीं बढ़ता तो 10 मई तक नजीते घोषित हो सकते थे। लेकिन अब 17 मई तक मूल्यांकन प्रक्रिया स्थगित होने के कारण मई के आखिरी हफ्ते मैट्रिक रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है।
पिछले साल 80.73 फीसदी हुए थे पास-
2019 में बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 80.73 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी।
बिहार बोर्ड 2019 की परीक्षा में 16,60,609 छात्र-छात्राओं ने
परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें 837075 छात्राएं थीं और 823534 छात्र थे।

पिछले साल 80.73 फीसदी हुए थे पास-
2019 में बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 80.73 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। बिहार बोर्ड 2019 की परीक्षा में 16,60,609 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें 837075 छात्राएं थीं और 823534 छात्र थे।
Sources:-Hindustan