भोजपुर जिले में श्री रामानुजाचार्य सहस्त्राब्दि जयंती सह अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन एवं वैष्णव महासम्मेलन 25 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक होगा। यह महासम्मेलन आरा शहर के सटे चंदवा नामक स्थान में होगा। संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी के सानिध्य में होने वाले इस वृहद आयोजन की दिन-रात तैयारी हो रही है।
संत जीयर स्वामी का चतुर्मास ज्ञान यज्ञ व प्रवचन हो रहा है। इस महासम्मेलन में देश-विदेश से कई लाख श्रद्धालु जुटेंगे। यज्ञ के लिए 1008 हवन-कुंड बनाए गए हैं।