100 अंक की परीक्षा में छात्र को मिले 151 अंक, LN मिथिला यूनिवर्सिटी का कारनामा

खबरें बिहार की जानकारी

बेगूसराय स्थित एमआरजेडी कॉलेज का अनमोल कुमार स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र है। मिथिला यूनिवर्सिटी की ओर से 30 जून को रिजल्ट प्रकाशित किया गया है। इसमें अनमोल कुमार को पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स चतुर्थ पेपर में 151 अंक मिले। बताना जरूरी है कि यह परीक्षा 100 अंकों की थी जिसमें अनमोल को 151 अंक मिले।

परीक्षा में छात्र अनमोल को कुल 420 अंक मिले हैं। उसके बाद भी विवि द्वारा उसे फेल घोषित कर दिया गया। छात्र का रजिस्ट्रेशन नंबर 19112025208 व रोल नंबर 201121025425 है।

एक पेपर में फेल, परीक्षा में पास

विश्वविद्यालय का कारनामा यहीं तक ही सीमित नहीं रहा। एमकेएस कॉलेज त्रिमुहाना चंदौना के छात्र सोनू कुमार को अकाउंटेंसी एंड फाइनेंस ऑनर्स पेपर चतुर्थ में 0 अंक है फिर भी उसे पास घोषित कर दिया गया। छात्र को कुल 212 अंक है। सोनू का निबंधन संख्या 19209040267 व  रोल नंबर 202094049683 है।

आंदोलन की चेतावनी

एआईएसफ़ के राज्याध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि विवि प्रशासन की की ओर से छात्रों को परेशान कर आर्थिक उगाही की साजिश की जाती है। इसी का यह एक नायाब नमूना है। संगठन ने विवि प्रशासन के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *