जिले में हर महीने जॉब कैंप का आयोजन होता रहता है, जिसमें अभ्यर्थी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. लेकिन इस बार जिस जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है वह बेहद ही खास है. क्योंकि इस बार 10 अगस्त को बगहा-2 प्रखंड में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. खास बात यह है कि बगहा थरूहट क्षेत्र से सटा हुआ है, जहां आदिवासी समुदाय का बसेरा है. ऐसे में लंबे अरसे के बाद वहां के आदिवासी युवाओं को बढ़-चढ़कर रोजगार कैंप में हिस्सा लेने का मौका मिल पाएगा.
जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने बताया कि 10 अगस्त को जॉब कैम्प का आयोजन बगहा-2 के प्रखंड कौशल विकास केंद्र (कुशल युवा कार्यक्रम) में किया जा रहा है. इस दिन सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन और बायोडाटा जमा कर सकते हैं. बता दें कि इस जॉब कैंप में 18 से लेकर 40 वर्ष तक के मैट्रिक पास सभी इच्छुक अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं. खास बात यह है कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला नियोजनालय में डायल 06254-295737 पर हेल्पसेन्टर बनाया गया है. किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्प सेन्टर पर संपर्क कर सकते हैं.
आदिवासी युवाओं के लिए खास अवसर
नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने बताया कि 10 अगस्त को आयोजित होने वाले जॉब कैंप में कुल 200 पदों पर भर्ती की जानी है. दरअसल आईएसएस वर्ल्ड द्वारा चेन्नई में सिक्यिुरिटी गार्ड और हाउसकिपिंग के पद पर कार्य करने के इच्छुक कुल-200 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 11-12 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी. साथ ही कंपनी की तरफ से खाना एवं रहने की व्यवस्था निःशुल्क की जाएगी. हरनाटांड निवासी युवराज काजी का कहना है कि अधिक दूरी की वजह से वो तथा उनके अन्य साथी बेतिया में आयोजित जॉब कैंप में भाग नहीं ले पाते थे. लेकिन इस बार दूरी कम होने की वजह से वे आसानी से इसमें हिस्सा ले पाएंगे.