1 महीने का वक्त, 50 कारीगरों की मेहनत, दुर्गा पूजा में आपने बिहार का 1.5 करोड़ वाला पंडाल देखा क्या

आस्था जानकारी

शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे बिहार का माहौल उत्सवी हो चुका है. दुर्गा सप्तमी के दिन पूजा पंडालों की रौनक देखते ही बन रही है साथ ही पट खुलने के साथ ही लोग मां दुर्गा का पूजा करने और दर्शन करने के लिए भी घरों से निकलने लगे हैं. बिहार के हर जिला में माहौल काफी उत्सवी है.

बात अगर मुंगेर की करें तो मुंगेर के कल्याणपुर में 1.5 करोड़ की लागत से दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध मदुरई स्थित मीनाक्षी मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया गया है.मुंगेर में बना ये पंडाल करीब 100 फीट ऊंचा है. इस पंडाल को मंदिर की तर्ज पर काफी भव्य बनवाया गया है, साथ ही 75 फीट ऊंची आदि शिवयोगी की प्रतिमा भी है जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी है.मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर बड़ी दुर्गा मंदिर अपने यूनिक पंडालों के लिए मशहूर है. यूथ क्लब पूजा समिति ने इस साल दुर्गा पूजा के लिए स्वागत द्वार के रूप में मदुरई के मीनाक्षी मंदिर की प्रतिकृति बनायी है.

इसे पश्चिम बंगाल ,झारखंड के करीब 50 से अधिक कारीगरों ने बनाया है जो पिछले एक महीने से स्वागत मेहराब पर काम कर रहे थे.मीनाक्षी मंदिर में विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा बनायी गई है, उसी की तर्ज पर इस पंडाल के आगे बने 10 भागों में 2 फीट से 6 फीट तक बनाए गए हैं.विष्णु, राम, रावण सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा 100 देवी देवताओं की कागज की लुग्दी से तैयार प्रतिमा चिपकायी गई है, साथ ही कोयंबतूर में जग्गू वासुदेव द्वारा योग को बढ़ावा देने के लिए 2017 में 112 फीट आदि शिव योगी की प्रतिमा स्थापित की गई थी उसी की तर्ज पर यह थर्मोकोल से आदि शिव योगी की 70 फीट की प्रतिमा लगाई गई है जो आकर्षण बना है.

गांव के प्रसिद्ध चिकित्सक नितीश दुबे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भव्य पंडाल एवं कई कार्यक्रम यहां करवाए जाते हैं. 2021 में जयपुर का हवामहल, 2022 में मुंबई के ताज होटल तो इस वर्ष मीनाक्षी मंदिर की तर्ज पर भव्य पंडाल बनवाया गया है, जिस पर करीब 1. 5 करोड़ रुपये की लागत आई है.

गांव के प्रसिद्ध चिकित्सक नितीश दुबे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भव्य पंडाल एवं कई कार्यक्रम यहां करवाए जाते हैं. 2021 में जयपुर का हवामहल, 2022 में मुंबई के ताज होटल तो इस वर्ष मीनाक्षी मंदिर की तर्ज पर भव्य पंडाल बनवाया गया है, जिस पर करीब 1. 5 करोड़ रुपये की लागत आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *