हिन्दी हूँ मैं
वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं ।।
हिन्दी को आगें बढ़ाना हैं, उन्नति की राह ले जाना हैं,
केवल एक दिन ही नहीं, हमें नित हिन्दी दिवस मनना है।।
सभी मित्रों और उनके परिजनों एवं सभी बड़े छोटें भाई बहनों समस्थ भारत वासियों को विश्व हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।।।