हिंदुजा ब्रदर्स ब्रिटेन में सबसे अमीर, 1000 सुपररिच की लिस्ट में 40 भारतीय

ट्रेंडिंग
ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों में भारतीय मूल के हिंदुजा ब्रदर्स टॉप पर हैं। 2017 की द संडे टाइम्‍स रिच लिस्‍ट में वे 1.34 लाख करोड़ रुपए की दौलत के साथ नंबर वन पर काबिज हुए हैं। यह पिछले साल से 26560 करोड़ ज्‍यादा है। इस लिस्‍ट में 1000 अमीर लोगों को शामिल किया गया है, इनमें 40 भारतीय भी हैं। ब्रिटेन के 134 अरबपति…
 
– न्यूज एजेंसी के मुताबिक श्रीचंद और गोपीचंद हिंदुजा की दौलत में पिछले साल 26560 करोड़ करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। ब्रेग्जिट को लेकर बने हालात के बीच भी हिंदुजा ब्रदर्स ने अपनी बेहतर परफॉर्मेंस जारी रखी है। हिंदुजा ब्रदर्स प्रॉपर्टी, हेल्‍थकेयर और ऑयल और गैस में इन्‍वेस्‍ट करते हैं। 1000 सुपररिच की इस लिस्‍ट में भारतीय मूल के 40 लोग शामिल हैं। वहीं, ब्रिटेन के इसमें 134 अरबपति हैं। लिस्‍ट में 14 नए इमर्जिंग स्‍टार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *