देवघर स्थित बाबा मंदिर में इस वर्ष सावन में भी वीआईपी इंट्री बंद रहेगी।
बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए वीआईपी को भी लाइन में लगना होगा। देवघर जिला प्रशासन को इससे संबंधित निर्देश दे दिया गया है।
मंत्रीमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के संयुक्त सचिव विनय कुमार मुंजई ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।
सरकार के इस फैसले से हजारों वैसे श्रद्धालुओं को सबसे अधिक परेशानियों को सामना करना पड़ेगा जो वीआईपी पास लेकर बाबा भोले नाथ का दर्शन कर लेते थे , जबकि 120 किलोमीटर की दूरी से जल भरकर लाने वाले आम श्रद्धालु दो से तीन दिन तक लाइन में दर्शन के लिए खड़े रहते हैं।
देखिये देवघर स्थित बाबा भोले नाथ के मंदिर की तश्वीरें…