बिहार सरकार ने पटना के मास्टर प्लान के अंतर्गत पुनपुन के डुमरी में साइबर सिटी बनाने का फैसला फाइनल कर दिया है।राज्य का यह पहला आइटी हब होगा। यह साइबर सिटी हैदराबाद के पास बनाई गई साइबराबाद की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
यह साइबर सिटी एनएच 83 पर 17.6 वर्ग किमी क्षेत्र में बसाई जाएगी। पुनपुन में विकसित होने वाली सेटेलाइट सिटी के साथ जुड़ी होगी।साथ ही इसकी दोनों ओर दो-दो सेटेलाइट टाउनशिप भी बसाई जाएगी। इन चारों सेटेलाइट टाउनशिप से साइबर सिटी जुड़ी रहेगी। साइबर सिटी कर फैलाव 17.6 वर्ग किलोमीटर में होगा।
मास्टर प्लान में पुनपुन में विकसित की जाने वाली सेटेलाइट टाउनशिप 70 वर्ग किमी में रहेगी। इसमें आवासीय व व्यावसायिक तथा सार्वजनिक सुविधाएं भी रहेंगी। यहां साइबर सिटी बन जाने से बिहार के युवाओं को नौकरी करने के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा , पुनपुन डुमरी में बनने वाला यह साइबर सिटी बिहार के पहले साइबर सिटी होगा। एनएच 83 पटना डोभी बाईपास के पुनपुन में स्थित होगा ये साइबर सिटी ।




मास्टर प्लान में पुनपुन में विकसित की जाने वाली सेटेलाइट टाउनशिप 70 वर्ग किमी में रहेगी। इसमें आवासीय व व्यावसायिक तथा सार्वजनिक सुविधाएं भी रहेंगी। यहां साइबर सिटी बन जाने से बिहार के युवाओं को नौकरी करने के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा , पुनपुन डुमरी में बनने वाला यह साइबर सिटी बिहार के पहले साइबर सिटी होगा। एनएच 83 पटना डोभी बाईपास के पुनपुन में स्थित होगा ये साइबर सिटी ।



