साइंट टॉपर खुशबू खुश नहीं है अपने मार्क्स से 

कही-सुनी

बिहार बोर्ड के आज जारी हुए रिजल्ट में साइंट टॉपर खुशबू ने अपने मार्क्स से असंतुष्टि दिखाई है। उसने रिजल्ट को चैलेंज देने की बात कही है।

दरअसल, जमुई के सिमुलतला स्कूल की खुशबू को 86.2% अंक मिले हैं। जबकि खुशबू को उम्मीद थी कि उसे 98% मार्क्स मिलेंगे। इसीलिए उसने इस रिजल्ट को चैलेंज करने की बात कही है।
खुशबू का कहना है कि रिजल्ट को काफी जल्दबाजी में जारी किया गया है जिसके कारण इसमें गड़बड़ी हुई है।

बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी हो गया। इंटरमीडिएट साइंस में मात्र 30 फीसदी छात्र ही पास घोषित किए गए हैं। वहीं आर्ट्स में 40 से 45 प्रतिशत छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय की खुशबू कुमारी साइंस टॉपर घोषित की गई हैं। कॉमर्स संकाय में प्रियांशु जायसवाल टॉपर घोषित किए गए हैं तो वहीं आर्ट्स में राजकीय आर एन एस उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकारी समस्तीपुर के गणेश कुमार टॉपर बने हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल साइंस और आर्ट्स में पिछले साल की तुलना में काफी कम छात्र पास हुए हैं। जमुई जिले में स्थित सिमुलतल्ला स्कूल की छात्रा खुशबू कुमारी साइंस टॉपर बनी है। उसे 500 में से 431 (86.2 फीसदी) अंक मिले हैं।

समस्तीपुर के आरएलएसएएन विद्यालय के छात्र गणेश कुमार 413 (82.6 फीसदी) अंक लाकर आर्ट्स टॉपर आए हैं। कॉमर्स में कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना के छात्र प्रियांशु 408 (81.6 फीसदी) अंक लाकर टॉपर आए हैं। साइंस में सिर्फ 30.11 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि 2016 में साइंस में 67 फीसदी छात्र पास हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *