समाज को प्रेरणा- किसान की बेटी टॉप टेन में, सपना है सीए बनना

खबरें बिहार की

आज बिहार बोर्ड की बारहवीं का रिजल्ट आया है।

कहीं चेहरे पर खुशी दिखी तो कहीं मायूसी।
भोजपुर के किसान की बेटी रागिनी कुमारी ने कॉमर्स के टॉप टेन में जगह बनाई है।

वह सीए बनना चाहती है। वह आरा शहर के महाराजा हाता मोहल्ले की गली नंबर 3 में किराये के कमरे में अपनी बड़ी बहन रौशनी कुमारी के साथ रहकर पढ़ाई करती है।

उसके पिता अनिल सिंह उदवंतनगर ब्लॉक के मसाढ़ गांव के छोटे किसान हैं। उसकी माँ संजू सिंह गृहिणी हैं। इस बार कॉमर्स संकाय में पहला स्थान कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, पटना के छात्र प्रियांशु जायसवाल ने पाया है।

प्रियांशु को 408 अंक हासिल हुए हैं। वहीं टॉपर के दूसरे स्थान पर गया कॉलेज, गया के ही दो छात्रों का स्थान है।

पल्लवी सिन्हा और सोनी कुमारी को 407 अंक आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *