प्रखंड क्षेत्र स्थित बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर शिव सर्किट के रूप में विकसित होगा।
मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध इस शिव धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को ले पर्यटन विभाग ने केंद्र को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है।
ज्ञात हो कि राज्य में तीन नए धार्मिक सर्किट विकसित किए जाने पर केंद्र एवं राज्य सरकार मिल कर काम कर रही है। इसमे शिव सर्किट, शक्ति सर्किट एवं सिक्ख सर्किट शामिल हैं।
पर्यटन की दृष्टि से विकसित होने वाले प्रमुख शिव सर्किट में गोरखनाथ धाम मंदिर का भी नाम है। गोरखनाथ धाम को शिव सर्किट के रूप में विकसित करने को ले राज्य सरकार केंद्रीय पर्यटन विभाग से राशि की मांग करेगा।
इसकी सहायता से मंदिर को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर हर आवश्यक सुविधा यहां बहाल की जाएगी। बता दें कि पर्यटन विभाग द्वारा पूर्व से भी कुछ कार्य मंदिर परिसर में कराए जा रहे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा लगातार इसक मानीटरिंग भी की जा रही है। शिव सर्किट के रूप में विकसित किए जाने से मंदिर का कायाकल्प निश्चित है।