छत्तीसगढ़ के सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए भोजपुर के लाल अभय मिश्रा के पैतृक गांव जगदीशपुर तुलसी में उनके परिजनों से मिलने भोजपुरी के सुपरस्टार अभिनेता सह गायक पवन सिंह पहुंचे।
पवन सिंह ने परिजनों से मिलकर कहा कि इस दुःख की घड़ी में मैं आपके परिवार के साथ हूं। आपका एक बेटा तो देश के लिए अमर हो गए पर अभी आपका एक और बेटा जिन्दा है। जब भी इस बेटे की जरूरत पड़ेगी आप हमें एक कॉल करेंगे हम आपकी सेवा करने के लिए हाजिर रहेंगे। वहीं, उन्होंने नक्सलियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने घर के लोग ही जब अपनों की क़त्ल करने लगे तो इससे दुर्भाग्य क्या हो सकता है।