मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसंवाद कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया. नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान अलग-अलग मुद्दे पर मीडिया के सवालों का जवाब दिया. नीतीश से एक पत्रकार ने लालू के आरोपों पर जाँच के लिए पूछा तो नीतीश कुमार ने कहा कि जिन पर आरोप लग रहा है वे लोग इसका जवाब भी दे रहे है.
नीतीश कुमार ने कहा कि इसमें सब कंपनी एक्ट का मामला तो इसकी जाँच तो केंद्र ही करा सकती है. यह तो राज्य सरकार का विषय ही नहीं है.उन्होंने कहा कि अगर लालू मामले में बीजेपी के पास कोई ऐसा साबुत है तो उन्हें कानून का सहारा लेना चाहिए. लोग रोज रोज केवल मीडिया में आने के लिए रोज खुलासे कर रहे है. खुलासे से अच्छा है कि इसमें उन्हें आगे बढ़ना चाहिए चुकी कंपनी एक्ट का मामला है तो इसमें केंद्र ही कुछ कर सकता है.