पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने भाजपा और जदयू नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सभी मिलकर हमारे परिवार की राजनीति को खत्म कर देना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर वे हमें गोली भी मार देंगे तो भी हम नहीं झुकेंगे। राबड़ी ने कहा कि इन लोगों के टारगेट पर मेरा छोटा बेटा तेजस्वी है, लेकिन बिहार की जनता मेरे साथ है। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि मेरे परिवार को गोली भी मारी जा सकती है।
लालू के पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश चल रही है, लेकिन हम हर परेशानी को झेलने को तैयार हैं। हम झुकेंगे नहीं, हम देखना चाहते हैं लोग हमें कितना परेशान करते हैं। राबड़ी ने कहा कि सृजन घोटाले में केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर सबूत खत्म कर रही है। लेकिन, हम इन लोगों को छोड़ेंगे नहीं। हम चुप नही बैठेंगे। घोटाले की पूरी सच्चाई सामने लाकर रहेंगे।