पटना : प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में पटना पायरेट्स ने शनिवार को अपने घर में लगातार दूसरी और कुल सातवीं जीत दर्ज की। हरिवंश ताना इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में पटना ने यूपी योद्धा को रोमांचक मैच में 45-42 से मात दी।
पटना की जीत के नायक फिर कप्तान प्रदीप नरवाल रहे। उन्होंने अंतिम तीन मिनट में टीम को जीत दिलाई। प्रदीप ने 23 रेड डाली जिसमें से 15 में अंक लेने में सफल रहे। इससे पहले बेंगलुरु बुल्स और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला गया मुकाबला 26-26 से बराबरी पर छूटा।
बेंगलुरु की टीम पहले हाफ में 15-12 से आगे थी पर तेलुगू टाइटंस ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए 26-26 से मुकाबला टाई करा दिया।