एक ऐसा स्कूल जिसमें ना तो बेंच है और ना ही छत। फिर भी सारे बच्चे मन लगाकर पढ़ते हैं। यह स्कूल पूर्वी दिल्ली स्थित यमुना बैंक स्टेशन के पुल के नीचे चलाया जा रहा है।
इस स्कूल में 200 गरीब बच्चे पढ़ते हैं जो पैसों की कमी की वजह से न तो निजी स्कूल में जा सकते हैं और न ही इनको सरकारी स्कूल में जगह मिलती है।
इन बच्चो के मां-बाप मजदूरी करके या सब्जी का ठेला लगाकर अपने परिवार का पेट पालते है।वह अपने बच्चों को इस स्कूल में पढने के लिए भेजते है क्योंकि इस स्कूल में बच्चों से कोई फीस नही ली जाती।
स्कूल के बच्चों के लिए दीवार पर काला पेंट करके ब्लैक बोर्ड बनाया गया हैं और बैठने के लिए जमीन पर दरी बिछाई जाती है। यह स्कूल को चलाने वाले राजेश कुमार शर्मा लक्ष्मी नगर में एक जनरल स्टोर चलाते है।