चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी सामारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी पटना पहुंच चुके हैं। पटना एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे।
राष्ट्रपति आज पटना के एसकेएम हॉल में 1108 स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर स्वतंत्रता सेनानी पहुंच गए हैं। सभी के लिए पहले से सीट निर्धारित हैं। कार्यक्रम को लेकर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। भाजपा नेता मंगल पांडेय ने कहां कि इस गरिमा पूर्व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई भाजपा नेता आ रहे थे।