राजस्थान टॉपर बने बिहारशरीफ के अनन्य अरुण

कही-सुनी

नालंदा हमेशा से ज्ञान की धरती रहा है ! नालंदा के छात्र नालंदा ही नहीं बाहर रहकर भी इसका मान बढ़ा रहे है !

सीबीएसई बारहवीं के आर्ट्स में बिहारशरीफ के अनन्य अरुण ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल कर राजस्थान में पहले स्थान पर रहा !

भारतीय जीवन बिमा में विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा के पुत्र अनन्य अरुण की प्रारंभिक पढाई बिहारशरीफ से हुई है उसके बाद आगे की पढाई राजस्थान चला गया !

अनन्य राजस्थान में सिंघानिया एजुकेशन सेण्टर में छठी क्लास से पढाई कर रहा है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *