कलर्स चैनल पर प्रसारित चर्चित सिंगिंग रियालिटी शो ‘राईजिंग स्टार’ अब धीरे-धीरे अंतिम दौर में पंहुच चूका है. शो में बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर ने लगातार बिहारी प्रतिभा का झलक दिखाते हुए धमाकेदार परफॉरमेसों के साथ अब तक सेमीफाइनल में जगह बना ली है. जो की आज रात 9 बजे से होने वाले लाइव शो में फाइनल मुकाबले के लिए परफॉर्म करेगी.
आज के शो और और कल के शो में एक एक प्रतिभागीयों का एलिमिनेशन होना है. जिसके बाद बाकि बचे प्रतिभागियों का मुकाबला फाइनल के लिए होगा. डेली बिहार न्यूज़ को विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर आज शनिवार को होने वाले शो में मैथिली ठाकुर सेमीफाइनल मुकाबला
जीत जाती है तो राइजिंग स्टार फाइनल मुकाबले से पहले कलर्स चैनल द्वारा मैथिली के प्रमोशन के लिए प्रमोशनल शो बिहार में करवाया जायेगा.