बिहार के दानापुर में एक ऐसा शनि मंदिर है जिसमे सभी धर्म, समुदाय के स्त्री-पुरुष स्वतंत्र रूप से पूजा अर्चना कर सकते है, शनिवार के दिन यहाँ श्रद्धालु की काफी भीड़ होती है।
वैसे तो पटना में कई शनि मंदिर हैं, जहां श्रद्धालु दोनों प्रहर शनिवार को ‘शनि देवता’ को खुश करने के लिए तेल, फूल और तिल के बीज देने के लिए इकट्ठा होते हैं।
राजधानी में सबसे पुराना शनि मंदिर दानापुर छावनी क्षेत्र में स्थित है, जिसे ‘श्री श्री प्राचीन शनि देव मंदिर के नाम से जाना जाता है। पटना में शाहिचरा चौरा के पास सैंडलपुर के प्रसिद्ध शनि मंदिर में भी महिला भक्तों के प्रवेश की अनुमति है।
कई अन्य मंदिरों जैसे बांस घाट पर सिद्धेश्वरी काली मंदिर और पॉलिटेक्निक मोर में शिव मंदिर भी छोटे शनी मंदिर हैं जहां कोई भी बाड़ नहीं है।