पानी के अंदर डूबे इस मंदिर के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। यह मंदिर पंजाब के तलवाड़ा शहर से करीब 34 किलोमीटर की दूरी पर है।
पौंग डैम की झील के बीच बना यह अद्भुत मंदिर साल के चार महीने (मार्च से जून) तक ही नजर आता है और बाकी समय यह मंदिर पानी में डूबा रहता है। इस मंदिर को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से यहां आते हैं। यह मंदिर बहुत ही मजबूत पत्थरों से बना है इसलिए 35 साल पानी में डूबने के बाद भी यह इमारत एक दम सुरक्षित है। इस मंदिर के पास एक बहुत बड़ा पिल्लर है और जब पौंग डैम का पानी काफी ऊपर चढ़ जाता है तो सिर्फ यह पिल्लर ही नजर आता है। इस पिल्लर के अंदर लगभग 200 सीढ़ियां है।