भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच कई बार आर्मी प्रेक्टिस होती रहती हैं। इस प्रैक्टिस में भारत की गरुड़ कमांडो फ़ोर्स ने आतंकियों के काल्पनिक ठिकानों पर उतरकर लड़ाई की ट्रेनिंग करते हैं और अपनी शक्ति का अनुमान लगाते हैं
भारत में गरुड़ इकलौती कमांडो फोर्स नहीं है। भारत की इंटरनल और एक्सटर्नल सुरक्षा के लिए कई कमांडो फोर्स काम करती हैं। जिनमें एनएसजी से लेकर एसपीजी तक सब की गिनती होती है।
हवा-पानी दोनों में मारने में माहिर…
– ये कमांडो फोर्स किसी भी हालात में दुश्मन का खात्मा करने के लिए ट्रेंड होते हैं। इन कमांडोज की ट्रेनिंग बहुत कड़ी होती है।
– ट्रेनिंग के दौरान इन्हें कई पड़ावों से गुजरना होता है। इसमें इन्हें हवा में, पानी में और जंगल में घात लगाकर मार करने की तकनीक सिखाई जाती है।
– आधुनिक हथियारों से लैस ये कमांडो रात के अंधेरे में भी दुश्मन को पहचान कर उनका खात्मा करने के लिए ट्रेंड होते हैं।
– मार्कोस, गरुड़, कोबरा जैसी फोर्सेस के कमांडोज की गिनती दुनिया के बेस्ट कमांडोज में होती है।